नगर निगम को दिया निर्देश,मजदूरों की सुविधा के लिए पंखे और शौचालय की व्यवस्था की जाए-पुरंदर मिश्रा

रायपुर(Raipur)रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित श्याम नगर के गुरुनानक चौक पर अवैध ठेला गुमटी और दिहाड़ी मजदूरों के जमावड़े की समस्या लंबे समय से वार्डवासियों और शहरवासियों द्वारा उठाई जा रही थी। वार्डवासियों के अनुसार, रोज सुबह सैकड़ों मजदूरों का चौक में जमा होना यातायात अव्यवस्था का कारण बन रहा था। इसके अलावा, मजदूरों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व वहां नशे के अवैध कारोबार का भी प्रयास कर रहे थे, जिससे संभावित अप्रिय घटनाओं का खतरा बना हुआ था।

लंबे समय से हो रही शिकायतों के बाद, पहले मजदूरों को मौखिक रूप से समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन उचित स्थान की व्यवस्था न होने के कारण समस्या बनी रही। इसे देखते हुए रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर निगम, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सभी मजदूरों को तेलीबांधा के अटल पथ के ओवरब्रिज के नीचे व्यवस्थित करने का फैसला किया। साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि अब गुरुनानक चौक पर मजदूरों को एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मौके पर मौजूद निगम के जोन कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मजदूरों के बैठने के लिए तत्काल सीमेंट की कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। विधायक ने नगर निगम को निर्देश दिया है कि मजदूरों की सुविधा के लिए जल्द ही पंखे और शौचालय की व्यवस्था की जाए। इस दौरान सुनील कुकरेजा, रोहित साहू, हरीश सिंह ठाकुर, जितेंद्र साहू, संतोष साहू, सोनू सलूजा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *