रायपुर(Raipur)श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन से 850 श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने श्रद्धालुओं की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालु न केवल भगवान श्रीरामलला का दर्शन करेंगे, बल्कि यात्रा के दौरान वाराणसी में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे।
यह विशेष ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-07 से रवाना की गई, जिसमें रायपुर संभाग के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु शामिल हैं। इस यात्रा का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया, जो भगवान श्रीराम का जय-जयकार करते हुए ट्रेन में सवार हुए। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा के सफल आयोजन के लिए रेलवे और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु वाराणसी में भी रुकेंगे, जहाँ उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, गजेन्द्र यादव, और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्या सहित रेलवे और पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अयोध्या और वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा, जिससे न केवल उनकी आध्यात्मिक यात्रा सफल होगी, बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।