रायपुर(Raipur)उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा शहर के तीन वार्ड क्रमांक 30, 53 और 16 में कुल 8 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। बीते एक साल में मंत्री देवांगन ने कोरबा शहर के विकास कार्यों के लिए कुल 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दिलाई है, जिससे शहर में तेजी से विकास कार्य शुरू हो गए हैं। लगातार भूमिपूजन कर इन कार्यों की आधारशिला रखी जा रही है।
हर योजना से हो रहे विकास कार्य
मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से अधोसंरचना मद, जिला खनिज न्यास, विधायक मद, मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद, प्रभारी मंत्री मद और सीएसआर जैसी विभिन्न योजनाओं से शहर में कई विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। इनमें अधोसंरचना मद से 77, 14वें वित्त आयोग से 27, जिला खनिज न्यास से 153, मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से 7, प्रभारी मंत्री मद से 15, विधायक मद से 25 और सीएसआर से 9 कार्य शामिल हैं।
स्वीकृत विकास कार्यों का विवरण
1. वार्ड क्रमांक 30:
मीना लहरे गली में सीसी रोड और नाली निर्माण: ₹26 लाख
सुरेश चौरसिया घर से मंदिर के पीछे गली में सीसी रोड और नाली निर्माण: ₹18.70 लाख
सत्यम शुक्ला घर के आगे आरसीसी रोड और नाली निर्माण: ₹10.30 लाख
2. वार्ड क्रमांक 53:
श्रम नगर, डॉ. कश्यप घर से भूषण मेहर घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण: ₹11.50 लाख
योगेश बरेठ से रमेश नवरंग घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण: ₹11.80 लाख
तारंग घर से प्रभु सतनामी घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण: ₹9.50 लाख
पप्पू घर से प्रजापति घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण: ₹7.20 लाख
3. वार्ड क्रमांक 16:
मंच निर्माण: ₹5 लाख
मंत्री देवांगन की इस पहल से कोरबा शहर में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिली है।
संवाददाता – बीना बाघ