रायपुर(Raipur)के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट सर्जरी विभाग की कुशल टीम ने 50 वर्षीय महिला की जटिल ओपन हार्ट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिससे मरीज को नया जीवन मिला। यह सर्जरी हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में हुई। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
महिला को लंबे समय से सांस फूलने और हार्ट पल्पिटेशन की समस्या थी। जांच में हृदय के वाल्व में सिकुड़न और लीकेज पाया गया। डॉक्टरों की सलाह पर 26 दिसंबर को महिला की ओपन हार्ट सर्जरी की गई, जिसमें एक कृत्रिम वाल्व प्रत्यारोपित किया गया और एक अन्य वाल्व की मरम्मत की गई।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय है। उन्होंने जल्द ही अस्पताल में बाईपास सर्जरी सुविधा की शुरुआत की घोषणा भी की।
संवाददाता – बीना बाघ