रायपुर(Raipur)के देवेंद्र नगर सेक्टर-3 में निवासियों की मांग पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसका लोकार्पण रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा किया गया। दोनों नेताओं ने भवन का शटर खोलकर इसे देवेंद्र नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन सेक्टर-3 की जनता को समर्पित किया।
लोकार्पण से पूर्व गुरुघासीदास बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण और जैतखम पर नारियल व पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि गुरुघासीदास बाबा ने सत्य, अहिंसा और भाईचारे का संदेश दिया और “मनखे-मनखे एक समान” का नारा दिया, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन सचिव अंकित दास मानिकपुरी ने किया। वार्ड पार्षद तिलक पटेल, रेजिडेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अनीता भरत भाई परमार, सह सचिव अनीता अग्रवाल, पंकज दास पिंकू, अरुण सिंह, वंदना राठौर, ललित ढीढ़ी, सतीश टंडन, मोहम्मद इमरान, नंदा हिरवानी, हंसा, ज्योति, रिया तिवारी, नेहा, सिंधु, कुलेश्वर यादव सहित कई निवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ