छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी, 27 दिसंबर को हो सकती है शपथ ग्रहण

नई दिल्ली/रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में विधायक अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए भाजपा संगठन में पैरवी कर रहे हैं और वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। इसी क्रम में, 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री साय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

27 दिसंबर को शपथ ग्रहण संभव

सूत्रों के अनुसार, 27 दिसंबर को दो नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, अभी तक इन नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा और सहमति की संभावना जताई जा रही है।

मंत्रिमंडल में खाली हैं दो पद

राज्य सरकार के मौजूदा कैबिनेट में मुख्यमंत्री साय सहित 11 मंत्री शामिल हैं, जबकि कुल 13 मंत्रियों का प्रावधान है। हाल ही में रायपुर दक्षिण से विधायक चुने जाने के बाद सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के कारण मंत्रिमंडल में दूसरा पद भी खाली हो गया है।

वरिष्ठ विधायकों की मजबूत दावेदारी

मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, और अजय चंद्राकर के नाम प्रमुख दावेदारों में हैं। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी का नाम भी चर्चा में है।

अमित शाह के दौरे में हुई थी चर्चा

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान संगठन के नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी उपस्थित थे। बैठक के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें और तेज हो गई हैं।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *