रायपुर(Raipur)उप मुख्यमंत्री अरुण साव पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया) के 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि पीआरएसआई ने अपने 46वें अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। उन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और माता कौशल्या की इस धरती पर स्वागत किया।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रकृति ने छत्तीसगढ़ को अपार संपदा से नवाजा है। यह भूमि ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध है। यहां पहाड़, जंगल, नदियां और खनिज संपदा का भंडार है, जो छत्तीसगढ़ की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास और विश्व स्तर पर पहचान अभी उस स्तर तक नहीं पहुंची है, जितनी होनी चाहिए। इस सम्मेलन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की विशेषताएं देशभर में प्रसारित होंगी।
उन्होंने जनसंपर्क की ताकत और इसके संचार कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनसंपर्क के क्षेत्र में लगातार नवाचार हो रहे हैं, जिससे इसकी क्षमता और प्रभाव बढ़ा है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
संवाददाता – बीना बाघ