रायपुर(Raipur)खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला के 11वें स्थापना दिवस पर 24 और 25 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका उपस्थित रहेंगे।
विशेष अतिथि
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिसेसर पटेल, जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के डायरेक्टर सुनील मानसिंहका, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. विवेक त्रिपाठी और जीवदया रत्न अवार्ड से सम्मानित प्रीति मालू (नवसारी, गुजरात) इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम का विवरण
डॉ. अखिल जैन ने बताया कि पहले दिन, 24 दिसंबर को शाम 7:15 बजे जीरावला पार्श्वनाथ प्रभु की संगीतमय भाव यात्रा निकाली जाएगी, जिसका विधिवत संचालन प्रसिद्ध विधिकारक पंकज चोपड़ा करेंगे।
दूसरे दिन, 25 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे जीरावला पार्श्वनाथ प्रभु की पंच कल्याणक पूजा आयोजित होगी। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से दीव दया पर एक विशेष गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
संवाददाता – बीना बाघ