रायपुर(Raipur)21 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में तिल्दा ब्लॉक में कृषक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
इस सम्मेलन में किसानों को कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं तथा पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। सम्मेलन के दौरान किसानों को मुख्यमंत्री की “विष्णु की पाती” भेंट की गई, जिसका वाचन भी किया गया।
“विष्णु की पाती” में मुख्यमंत्री साय ने किसानों की खुशहाली और समृद्धि को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि शपथ ग्रहण के कुछ दिनों के भीतर ही धान के दो वर्षों के बकाया बोनस की राशि वितरित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा किया गया। पाती में यह भी बताया गया कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है।
सम्मेलन में किसानों को विभिन्न योजनाओं और उनकी सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केयूर भूषण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष देवांगन, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ