नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हाल ही में फिल्म पुष्पा-2 की रिलीज के दौरान एक थियेटर में हुए हादसे में जान गंवाने वाली मृतका के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया और झड़प के दौरान आठ लोगों को हिरासत में लिया। इस बीच, अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे।
संवाददाता – बीना बाघ