रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हुई FIR को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। अमरजीत भगत ने राहुल गांधी को देश का नेता बताते हुए कहा कि “संविधान देश की आत्मा है, और अगर राहुल गांधी पर कोई आंच आई, तो लोग अपनी जान देने को तैयार हो जाएंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर रहे नेताओं को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। भगत ने कहा कि पार्टी से इस्तीफा देकर निकले कई नेता दोबारा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। भगत ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समिति के जरिए फैसले लेने से किसी एक व्यक्ति का प्रभुत्व नहीं रहेगा और सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, तो उसे माफ कर देना चाहिए। बृहस्पत सिंह द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से माफी मांगने पर उन्होंने कहा कि “दोनों के बीच करीबी संबंध हैं, जिन्हें मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है।” उन्होंने समझदारी और क्षमाशीलता पर जोर देते हुए कहा, “क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात।”
प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चल रही राजनीतिक बहस पर भगत ने सरकार से इन घुसपैठियों की सूची और फोटो जारी करने की मांग की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी सिर्फ दावे करती है, लेकिन आज तक किसी भी घुसपैठिए को पकड़ने में नाकाम रही है।” वहीं, उन्होंने विजय शर्मा को एनर्जेटिक बताते हुए कहा कि यह काम उनके लिए आसान नहीं होगा।
संवाददाता – बीना बाघ