रायपुर(Raipur)भारतीय जनता युवा मोर्चा, रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृत्व में आज बूढ़ा तालाब के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ झूठे और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के विरोध में किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का पुतला दहन कर निंदा व्यक्त की गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने हमेशा सम्मान दिया है और उन्हें भारत रत्न भी भाजपा सरकार ने ही प्रदान किया। गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त किया था, लेकिन कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर भ्रामक वीडियो के माध्यम से झूठ फैलाने का प्रयास किया है।
संवाददाता – बीना बाघ