बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने तखतपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला भुंडा में कार्यरत सहायक शिक्षिका सुशीला काठले को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका पर अनुशासनहीनता और प्रधान पाठक से अमर्यादित व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) ने अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रधान पाठक ने सुशीला काठले (पात्रे) पर समय पर स्कूल न आने, शासकीय अभिलेखों में छेड़छाड़ करने, और धमकी भरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। बीईओ की जांच में ये आरोप सही पाए गए।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने सुशीला काठले को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
संवाददाता – बीना बाघ