रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक 17 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे चेंबर कार्यालय, चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, रायपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने की, जबकि संचालन एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री अजय भसीन ने किया।
बैठक की मुख्य कार्यवाही
बैठक में पिछली कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। 135 नए सदस्यता आवेदन पत्रों की जांच के बाद उन्हें स्वीकृति दी गई। साथ ही, नाम परिवर्तन, ₹10,000 से अधिक खर्च की स्वीकृति, व्यापार मेला एवं क्रिकेट मैच आयोजित करने पर भी चर्चा की गई।
उद्योग नीति पर विशेष चर्चा
इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की नई उद्योग नीति पर प्रकाश डाला गया। उद्योग विभाग के डायरेक्टर श्री प्रभात मलिक ने नीति के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें शामिल हैं:
1. स्थायी पूंजी और ब्याज सब्सिडी
पिछड़े क्षेत्रों में सब्सिडी का लाभ।
नए निवेश पर लिए गए ऋण पर ब्याज सब्सिडी।
2. जीएसटी और अन्य छूट
जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क, और स्टाम्प ड्यूटी में छूट।
मंडी शुल्क माफी और परिवहन सब्सिडी।
3. विशेष प्रोत्साहन
महिलाओं, तीसरे लिंग के व्यक्तियों, और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त लाभ।
प्रति कर्मचारी ₹15,000 का प्रशिक्षण भत्ता।
4. बड़ी परियोजनाओं के लिए विशेष लाभ
₹200 करोड़ से अधिक निवेश पर अतिरिक्त 5% सब्सिडी।
व्यापारिक समस्याओं पर सुझाव
चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने सदस्यों को ई-वे बिल और जीएसटी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए चेंबर की टेक्निकल टीम, जिसमें सीए मुकेश मोटवानी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं, से संपर्क करने का सुझाव दिया।
अगली पीढ़ी के लिए योजनाएं
अमर पारवानी ने चेंबर के विजन 2047 पर बल देते हुए कहा कि यह नीति नई पीढ़ी को स्टार्टअप और उद्योगों में अवसर प्रदान करेगी।
राजनीतिक बंद पर विचार-विमर्श
राजनीतिक बंद के विषय पर भी सदस्यों ने अपने विचार रखे, जिन्हें अध्यक्ष ने सुरक्षित किया।
उपस्थित गणमान्य
बैठक में चेंबर के सलाहकार, अध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य, महिला चेंबर, युवा चेंबर, तकनीकी टीम के सदस्य और व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि सहित 200 से अधिक सदस्य शामिल हुए।
संवाददाता – बीना बाघ