रायपुर(Raipur) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक ली। इस बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही, धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए आंदोलन की योजना पर विचार किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने “संविधान रक्षक” कार्यक्रम और पिछले महीने आयोजित किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने मासिक बैठकों की प्रगति पर भी चर्चा की। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी निकायों में जल्द से जल्द पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाए। जिला अध्यक्षों को अपने क्षेत्रों की नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया। वहीं, नगर निगमों के लिए प्रदेश स्तर पर जल्द प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।
इसके अलावा, बूथ, सेक्टर, जोन और ब्लॉक स्तर पर खाली पदों पर जल्द नियुक्ति के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष शामिल हुए।
उपस्थित जिला अध्यक्षों में रायपुर शहर से गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण से उधोराम वर्मा, बलौदाबाजार से हितेंद्र ठाकुर, धमतरी से शरद लोहाना, दुर्ग शहर से गया पटेल, भिलाई से मुकेश चंद्राकर, बेमेतरा से बंशी पटेल, बिलासपुर से विजय पांडेय, जगदलपुर से सुशील मौर्य और अन्य जिलों के नेता शामिल थे। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय करने पर जोर दिया गया।
संवाददाता – बीना बाघ