सिविल जज परीक्षा 2023: रायपुर की श्वेता दीवान ने किया टॉप, परिवार का बढ़ाया मान

रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम बुधवार देर रात घोषित किया। इस परीक्षा में रायपुर की श्वेता दीवान ने पहला स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया। कुल 49 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे। खास बात यह रही कि टॉप 10 में 7 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि उनके 17 महीने के बच्चे की देखभाल में पूरे परिवार ने सहयोग किया। यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उन्होंने प्री-डिलीवरी के बावजूद इंटरव्यू तक पहुंचने की सफलता पाई थी। श्वेता ने कहा, “पहली असफलता के बाद मैंने ठान लिया था कि अगले प्रयास में सफलता हासिल करनी है।”

सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को श्वेता ने सलाह दी कि वे अपने परिवार का समर्थन लें, क्योंकि परिवार सबसे बड़ी ताकत होता है। साथ ही, उन्होंने निरंतर अभ्यास और अच्छे मार्गदर्शन को सफलता का मूलमंत्र बताया।

परिणाम घोषित होने के बाद श्वेता के घर खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है और मिठाइयों का दौर चल रहा है।

सिविल जज परीक्षा 2023 टॉप 10 सूची:

1. श्वेता दीवान

2. महिमा शर्मा

3. निखिल साहू

4. प्रिया दर्शन गोस्वामी

5. आयुषी शुक्ला

6. भामिनी राठी

7. नंदिनी पटेल

8. आरती ध्रुव

9. अदिति शर्मा

10. द्विज सिंह सेंगर

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *