रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में नवनिर्मित इनोवेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में बनाए गए को-वर्किंग स्पेस “आरंभ” का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेंटर फॉर इनोवेशन, ट्रेड एंड स्किलिंग की स्थापना, रायपुर जिले में 1000 सीटर को-वर्किंग स्पेस निर्माण और नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक जोन में एक-एक बॉक्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने और 15,000 रोजगार सृजन का वादा किया। मुख्यमंत्री और अग्रवाल ने इनोवेशन सेंटर के गेम जोन में टेबल टेनिस खेलते हुए कार्यक्रम में जोश भरा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत रायपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की पहल हो रही है। राज्य सरकार युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं के लिए ऑफिस स्पेस, फर्नीचर, वाई-फाई और अन्य जरूरी सुविधाएं को-वर्किंग सेंटर के जरिए उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 48 लाख रुपये की लागत से जयस्तंभ चौक में “आरंभ” को-वर्किंग सेंटर और 1 करोड़ रुपये की लागत से बस टर्मिनल में इनोवेशन सेंटर तैयार किया गया है। यहां उद्यमियों को काम करने के लिए निजी कैबिन, कंप्यूटर, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम, और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने और हजारों रोजगार सृजित करने की योजना साझा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य स्टार्टअप्स के लिए आदर्श स्थान बन सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला नेतृत्व वाले 50 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की घोषणा की। उन्होंने नवगुरुकुल संस्था के युवाओं को जॉब ऑफर लेटर सौंपे और बीपीओ सेंटर के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
संवाददाता – बीना बाघ