रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के 36 मजदूर महाराष्ट्र में रोजी-मजदूरी के लिए गए थे, जहां उन्हें बंधक बनाकर जबरन मजदूरी करवाई जा रही थी। यह मामला तब सामने आया जब मजदूरों के परिवार वालों ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इसकी शिकायत की।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समन्वित प्रयास किए और मजदूरों को बंधन से मुक्त कराया। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का समाधान कर मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाया गया।
संवाददाता – बीना बाघ