रायपुर(Raipur) 1 दिसंबर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सिमगा विकासखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी और सांसद निधि से 60 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने ग्राम तुलसी और बनसांकरा में सामुदायिक भवन, शैक्षणिक संस्थाओं के अतिरिक्त कक्ष, व्यवसायिक परिसर, महामाया मंदिर लोकार्पण सहित सड़क और नाली निर्माण कार्यों की शुरुआत की।
दस्तावेज लेखकों के महाधिवेशन में शामिल होकर समस्याओं पर चर्चा
अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता जनकल्याण संघ के तृतीय वार्षिक महाधिवेशन में भाग लिया। संघ के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपनी आजीविका पर मंडरा रहे संकटों को लेकर मांग पत्र सौंपा। अग्रवाल ने दस्तावेज लेखकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि तकनीकी युग में भी मानव विशेषज्ञता अनिवार्य है। उन्होंने उनके मुद्दों को मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।
विकास के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प
अपने संबोधन में अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जनता से विकास योजनाओं का लाभ उठाने और समाज के उत्थान में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता उपस्थित रहे।
यह महाधिवेशन और विकास कार्य क्षेत्र की प्रगति और सामाजिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होंगे।
संवाददाता – बीना बाघ