रायपुर(Raipur) प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इस दौरान वह अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ संसद भवन पहुंचीं। शपथ ग्रहण के समय उन्होंने संविधान को हाथ में पकड़े हुए अपने आदर्शों का पालन किया, जैसा कि उनके भाई राहुल गांधी ने भी किया था।
शपथ ग्रहण के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज मैं बहुत खुश हूं।” उनका यह कदम लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनके सम्मान और निष्ठा को दर्शाता है।
संवाददाता – बीना बाघ