रायपुर(Raipur) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से शुरू हुई बागेश्वर सरकार की सनातन एकता यात्रा के छठे दिन यात्रा निवाड़ी जिले के घुघसी गांव पहुंची। यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कई तीखे बयान दिए, जो अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने कहा, “गजवा-ए-हिंद हो या भगवा-ए-हिंद, जो होना है जल्दी हो जाए।”
तीखे बयान और संदेश
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुओं को तब तक मंजिल नहीं मिलेगी जब तक नारी को नारायणी का सम्मान नहीं दिया जाएगा और धर्मग्रंथ गीता और रामायण का प्रचार-प्रसार हर घर में न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जो राम पर सवाल उठाए, उसे उसी के सवाल का जवाब तुरंत देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, “जब बहन-बेटियां कहीं से गुजरें, तो किसी धर्म-विरोधी की बुरी नजर उन पर न पड़े। जब हिंदू राष्ट्र में रह रहे हैं, तो हिंदू राष्ट्र का झंडा फहराना चाहिए।”
आर-पार का मूड
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने तीखे अंदाज में कहा कि हिंदुओं को जागना होगा। उन्होंने कहा, “हम आर-पार के मूड में निकले हैं। देश में जो होना है, जल्दी हो जाए ताकि रोज-रोज के विवाद खत्म हो सकें। या तो गजवा-ए-हिंद हो जाए, या भगवा-ए-हिंद।”
उनकी इस टिप्पणी से सनातन एकता यात्रा और उनके विचार दोनों ही चर्चा में हैं। यात्रा का अगला पड़ाव निवाड़ी जिले के हाईवे स्थित रेस्ट एरिया में रहा, जहां पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम किया।
संवाददाता – बीना बाघ