रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के लिए कई सुविधाजनक कदम उठाए जा रहे हैं। अब किसानों को नकद राशि निकालने के लिए बैंकों में लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं रही। सरकार द्वारा उपार्जन केंद्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसान वहीं पर तत्काल नकद राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह कदम किसानों की समस्याओं को काफी हद तक कम कर रहा है।
पचेडा गांव के किसान रितेश उपाध्याय, जो धान की खेती करते हैं, बताते हैं कि अब धान की खेती से उन्हें बेहतर मुनाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर माइक्रो एटीएम की सुविधा ने बैंकों की लाइन में लगने की परेशानी से निजात दिला दी है। उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने उपार्जन केंद्र से माइक्रो एटीएम के माध्यम से 5,000 रुपये नकद प्राप्त किए। इस सुविधा के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद व्यक्त किया।
संवाददाता – बीना बाघ