रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा और कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि बुधवार, 27 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजे चेम्बर कार्यालय, चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आईडीबीआई बैंक पचपेड़ीनाका, रायपुर शाखा द्वारा चेम्बर से संबद्ध एसोसिएशनों को सिक्के और करेंसी नोट वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन, डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, और रायपुर स्वीट एंड स्नैक्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों के साथ-साथ 20, 50 और 100 रुपये के करेंसी नोट वितरित किए गए। कार्यक्रम में चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव और राम मंधान, साथ ही आईडीबीआई बैंक पचपेड़ीनाका शाखा के अधिकारी रंजन सिंह, मनोज माटी, निलय सिंह और मनोज सेठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ