रायपुर MIC बैठक: कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

रायपुर(Raipur) रायपुर नगर निगम की एमआईसी बैठक में सोमवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें शारदा चौक चौड़ीकरण, निगम टैक्स, बुढ़ातालाब चौपाटी, और मच्छर समस्या जैसे विषय प्रमुख रहे।

अमलीडीह जमीन घोटाला: मेयर का बड़ा आरोप

मेयर एजाज ढेबर ने अमलीडीह में 9 एकड़ जमीन को एक निजी व्यक्ति को दिए जाने पर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की इस जमीन का सौदा भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। मेयर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले पर कदम नहीं उठाया, तो वे मंत्रियों और अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करेंगे और कोर्ट का रुख करेंगे।

मच्छर समस्या पर तीखी बहस

बैठक में दुर्ग की एक कंपनी को तीन महीने के ट्रायल पर दिए गए टेंडर पर भी चर्चा हुई। दो महीने बीत जाने के बाद भी मच्छरों की समस्या में कमी न आने पर टेंडर रद्द करने की बात कही गई।

तेलीबांधा सौंदर्यीकरण विवाद

तेलीबांधा रोड सौंदर्यीकरण को लेकर मेयर ने राज्य सरकार की कार्रवाई को गलत ठहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह काम नगर निगम के बजट से नहीं बल्कि CSR फंड के जरिए हुआ था। अधिकारियों को बिना नोटिस के निलंबित करने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।

अन्य विषयों पर भी चर्चा

बैठक में स्कूलों में संविदा नियुक्ति, नामकरण, और पेवर लगाने जैसे कुल 17 विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें 4 अतिरिक्त मुद्दे शामिल थे।

अगली बैठक अगले सोमवार

महापौर ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा अगले सोमवार को होने वाली एमआईसी बैठक में की जाएगी।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *