रायपुर(Raipur) रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत को भाजपा की नीतियों और सुशासन की जीत बताया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, चुनाव प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल, शिवरतन शर्मा, विधायकों, मंत्रियों और दक्षिण विधानसभा के वरिष्ठ नेता सांसद बृजमोहन अग्रवाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने पार्टी के विजयी प्रत्याशी सुनील सोनी को भी हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा कर जनता का विश्वास जीता है। चाहे किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान हो, पिछले दो वर्षों के धान बोनस का वितरण हो, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह की सहायता हो, या नक्सलवाद के खात्मे के लिए उठाए गए कदम—हर क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
उन्होंने रायपुर दक्षिण के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की जन-कल्याणकारी नीतियों का प्रमाण है।
संवाददाता – बीना बाघ