रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा तब हुआ जब वे कवर्धा-बेमेतरा मार्ग से रायपुर लौट रहे थे। उनकी कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मंत्री के सिर में चोटें आई हैं।
घटना के तुरंत बाद उन्हें रायपुर लाया गया, जहां पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जाएगा। हादसे की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, “मैं प्रभु राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
इससे पहले, मंत्री राम विचार नेताम ने जिला कबीरधाम स्थित भोरमदेव सनातन तीर्थ स्थल पर देवाधिदेव महादेव की पवित्र आराधना और पूजा-अर्चना की थी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के मंगल, कल्याण और समृद्धि की कामना करते हुए महादेव की कृपा का आह्वान किया।
मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पूरे प्रदेश में की जा रही है।
संवाददाता – बीना बाघ