रायपुर(Raipur) किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पानी की प्रचुरता और बांध क्षेत्रों की संभावनाओं का उपयोग करते हुए मत्स्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न केवल मत्स्य किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने यह बात इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित मत्स्य कृषक संगोष्ठी में कही।
मंत्री नेताम ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान संपदा योजना के तहत छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के धमतरी, दुर्ग, और रायपुर जैसे जलसंपन्न क्षेत्रों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री केदार कश्यप, विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंदेल, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हेमलता निषाद सहित बड़ी संख्या में मत्स्य कृषक उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ