रायपुर(Raipur) राज्यपाल रमेन डेका ने आज नई दिल्ली के द्वारका स्थित “हमारा समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट” का दौरा किया। यह संस्था गरीब महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, व्यक्तित्व विकास और आत्मनिर्भरता के लिए कार्यरत है। राज्यपाल ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया।
डेका के आग्रह पर संस्था आगामी माह में धमतरी जिले के आदिवासी बहुल गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। इस दौरान, राज्यपाल ने बच्चों से संवाद किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएं, बच्चे और संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ