धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बलौदाबाजार में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन

बलौदाबाजार 15 नवंबर 2024: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जिले में “जनजातीय गौरव दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के सर्व समाज डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जनसमूह को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि वे आज भी समाज में आस्था और प्रेरणा के प्रतीक हैं। उन्होंने बिरसा मुंडा की स्मृति में एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। साथ ही, 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम अगले एक साल तक देशभर में मनाए जाएंगे और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में “बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन” स्थापित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की प्रकृति के प्रति गहरी श्रद्धा और उनकी संस्कृति हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जनजातीय समुदाय के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी।

स्थानीय कार्यक्रम का शुभारंभ

जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान बिरसा मुंडा, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सनम जांगड़े, महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अदिति बाघमार, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा हमारे गौरवशाली इतिहास के महानायक हैं, जिन्होंने न केवल अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया और आदिवासी समाज को जागरूकता का संदेश दिया।

प्रदर्शन और सम्मान

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने जनजातीय विकास के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। समाज में योगदान देने वाले आदिवासी नागरिकों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का सांसद ने निरीक्षण किया, जिसमें आदिवासी विकास, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, समाज कल्याण, और स्वास्थ्य विभाग शामिल थे।

विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत आवास की चाबियां दी गईं, जबकि आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में एकलव्य आदिवासी विद्यालय के बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य और गौरा-गौरी पूजा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, सहायक आयुक्त संजय, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने आदिवासी संस्कृति, इतिहास, और स्वाभिमान को सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *