रायपुर(Raipur) दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसी दौरान, मतदान के वक्त बूथ के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत महिला कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात पर कहासुनी से हुई, जिसके बाद माहौल में तनाव बढ़ गया। दोनों पक्षों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे, जिससे गहमागहमी का माहौल बन गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं जोरदार नारेबाजी करती नजर आ रही हैं।
संवाददाता – बीना बाघ