रायपुर(Raipur) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, और इस मौके पर भाजपा ने अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्टी के उम्मीदवार सुनील सोनी के समर्थन में राजधानी में विशाल रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ और कटोरा तालाब के नेताजी चौक पर समाप्त हुआ।
23 नवंबर को आएंगे नतीजेउपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद रायपुर दक्षिण में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
कड़ी निगरानी में निर्वाचन प्रक्रियाचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सख्त प्रबंध किए हैं। पूरे जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, साथ ही 9 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), और 2 वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) भी तैनात किए गए हैं।
निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए स्थैतिक नाकेचुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए चार महत्वपूर्ण स्थैतिक नाके भी स्थापित किए गए हैं:-
देवपुरी (टिकरापारा थाना)
भाठागांव (पुरानी बस्ती थाना)
अग्रसेन चौक (आजाद चौक थाना)
सुभाष स्टेडियम (कोतवाली थाना)
इन सभी नाकों पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी पूरी निगरानी रख रहे हैं ताकि आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो सके।
उपचुनाव को लेकर जनता में उत्साहजैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, रायपुर दक्षिण विधानसभा में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, और अब सभी को जनता के फैसले का बेसब्री से इंतजार है।
संवाददाता – बीना बाघ