रायपुर(Raipur)11/11/2024: थाना सिटी कोतवाली, रायपुर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे बंदी राशिद अली उर्फ राजा बैझड (31 वर्ष), जो ताज नगर संतोषी नगर, टिकरापारा रायपुर का निवासी है, को हाल ही में पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद बंदी जेल में वापस नहीं गया और फरार हो गया। इसके बाद केन्द्रीय जेल के मुख्य प्रहरी द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने फरार बंदी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मामले की जांच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक मनोज कुमार साहू ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने लगातार बंदी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हर बार फरार होता रहा।
10 नवंबर 2024 की रात 23:05 बजे टीम को सूचना मिली कि बंदी मोती नगर के रेन्बो पब्लिक स्कूल के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। बंदी ने फरार होने की पूरी कोशिश की और पुलिस से झूमाझटकी भी की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बटनदार धारदार चाकू बरामद हुआ।
बंदी को गिरफ्तार कर थाना टिकरापारा में मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय के रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
राशिद अली उर्फ राजा बैझड पिता सैय्यद साबीद अली उम्र 31 साल निवासी ताज नगर संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर छ.ग.कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक, अश्वन साहू, विवेक यादव, आंनद शर्मा, रूपलाल ध्रुवंशी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता – बीना बाघ