रायपुर(Raipur) दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सबसे पहले ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 44 और सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में स्थित बजरंग बली मंदिर में दर्शन किए, जिसके बाद उन्होंने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की।
डॉ. महंत ने कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा के समर्थन में मतदाताओं से मुलाकात की और स्वयं समर्थन पत्र वितरित करते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
ब्राह्मण पारा में, डॉ. महंत ने नवीन शुक्ला, आशीष दीवान, संजय दीवान, और कान्हा उपाध्याय के घरों पर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अवधिया समाज के लोगों ने भी उनका स्वागत किया और भेंट मुलाकात की।
इसके बाद, उन्होंने समीर पांडेय के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ स्वल्पाहार किया और फिर सुभाष बजाज के निवास पर सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रामसा फर्नीचर पर भी भेंट मुलाकात की।सदर बाजार वार्ड में, डॉ. महंत ने जानू भाई, हाजी नाज़िमुद्दीन, राजू सोनी, मालू (कमला ज्वेलर्स), तिवारी निवास में बोहरा समाज की बैठक में भाग लिया। इसके अलावा, उन्होंने कमल डागा, महेंद्र कोचर, भंसाली परिवार और पूनम यादव के निवास पर जाकर समर्थन की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान में डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, अनीता शर्मा, लक्ष्मी धूर्व, विधायक सावित्री मंडावी, कुंवर सिंह निषाद, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विधायक दल सचिव अमित पांडेय, वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पांडेय, मनोज कंदोई, दिलीप चौहान, राजेंद्र शुक्ला, विकास तिवारी, राहुल इंदुरिया, नवीन चंद्राकर, कमलाकांत शुक्ला, अरुण सिंह, अविनय दुबे, सचिन शर्मा, सुयष शर्मा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
संवाददाता – बीना बाघ