रायपुर(Raipur) 6 नवंबर 2024: राज्योत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह में पवनदीप और अरुणिता की मंत्रमुग्ध कर देने वाली गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इन दोनों प्रख्यात गायकों ने एक के बाद एक शानदार गीत गाकर शाम को संगीत से सराबोर कर दिया। “मेरी दुआओं से आती है सदा यही”, “मेरी होके हमेशा ही रहना” जैसे गानों ने पूरे माहौल को मधुर बना दिया, और दर्शकों ने उत्साह से अपने पसंदीदा गानों की फरमाइशें कीं। कलाकारों ने देर शाम तक अपनी प्रस्तुति से सभी को आनंदित किया।
इससे पहले, ‘जादू बस्तर का’ कार्यक्रम में बस्तर की अनूठी लोकधुनों का प्रदर्शन किया गया, जिसने वहां मौजूद हर शख्स का मन मोह लिया। बस्तर के पारंपरिक संगीत की मिठास और दिल को छू लेने वाली धुनों ने लोगों को एक अलग ही स्वरसंसार में डुबो दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस भव्य प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। विशेष बात यह रही कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ इस सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनंद लिया।
संवाददाता – बीना बाघ