रायपुर। समाजसेवी संस्था नव अंकुर फाउंडेशन की स्थापना को दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष 1 अप्रैल से संस्था स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए 50 दिनों का फ्री समर कोर्स आयोजित कर रही है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
1) NEET/JEE/CG-PAT/Nursing/PPhT/PET आदि प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क क्रैश कोर्स
2)VYAPAM, RRB, पुलिस भर्ती, सैन्य भर्ती आदि के लिए निशुल्क कोर्स।
3)इंग्लिश, PD, कंप्यूटर स्किल्स, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग, कुकिंग, ब्यूटी पार्लर, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, शेयर बाजार संबंधित प्रशिक्षण के लिए निशुल्क कोर्स।
इच्छुक विद्यार्थी नव-अंकुर की वेबसाइट www.navankurfoundation.com पर जा कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, गूगल पर सीधे नव-अंकुर फाउंडेशन सर्च कर सकते हैं या फिर 8871866806 नंबर पर सीधे कॉल कर सकते हैं। ये सभी कोर्स नवांकुर के गोल चौक डीडीयू नगर स्थित कैंपस में होंगे।