रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के संदर्भ में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के समर्थन हेतु सुंदर नगर क्षेत्र के नागरिकों के बीच जनसंपर्क किया और जीत का आशीर्वाद मांगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का पूरे क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चल रहा है।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल, और वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 10 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की।
इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता जैसे पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, बजरंग खंडेलवाल, मुकेश शर्मा, वैभव बैस, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ