रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 रायपुर के नया रायपुर अटल नगर में 4 से 6 नवम्बर तक भव्यता से मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राज्योत्सव स्थल को मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर तक सुसज्जित किया जा रहा है। राज्य की शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सभी विभाग अपने-अपने प्रदर्शनी स्टॉल लगाने में जुटे हुए हैं।
इस तीन दिवसीय राज्योत्सव का उद्घाटन 4 नवम्बर की शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इसकी अध्यक्षता करेंगे। 5 नवम्बर को राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अध्यक्षता करेंगे। 6 नवम्बर को राज्योत्सव का समापन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, विभिन्न मंत्रीगण, नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद, विधायक, और अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 4 नवम्बर को शाम 4.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें रिखी क्षत्रीय की लोक नृत्य टीम, मोहन चौहान का आदिवासी नृत्य, और बालीवुड के पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शान) की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होंगे।
इसी प्रकार 5 नवम्बर को विभिन्न क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, और 6 नवम्बर को अनुराग शर्मा की अनुराग स्टार नाईट और पवनदीप एवं अरूनिता की गायन प्रस्तुति विशेष आकर्षण रहेंगी।
राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे, जहाँ छत्तीसगढ़ के विभिन्न शिल्पों का प्रदर्शन और विक्रय होगा।
संवाददाता – बीना बाघ