रायपुर(Raipur) दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने आज महामाया पारा और टिकरापारा में जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आगामी उपचुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की। इसके अलावा, उन्होंने गौरी-गौरा विसर्जन कार्यक्रम में और जैतू साव मठ तथा नागरीदास मंदिर में गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव में भी भाग लिया।
सांई उद्यान में दीपावली मिलन समारोह में शामिल होते हुए सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण की जनता के अटूट विश्वास और भाजपा को दिए समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस विश्वास के चलते क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है, और उपचुनाव के बाद प्रगति की यह गति और भी तेज़ हो जाएगी। उन्होंने पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनके प्रयासों से रायपुर दक्षिण ने बड़ी प्रगति की है और जनता भाजपा की नीतियों से परिचित है।
सुनील सोनी ने कांग्रेस सरकार के पिछले पाँच सालों के कुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि जनता अब साफ़ तौर पर भाजपा की स्पष्ट नीयत और जनसेवा की भावना को समझती है। उन्होंने दावा किया कि जनता में किसी तरह का भ्रम नहीं है और रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
महापौर और सांसद के रूप में रायपुर की सेवा करने का मौका मिलने पर उन्होंने क्षेत्र की जनता के स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान मिल रहे अपार समर्थन को देखकर उन्हें पूरा विश्वास है कि रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भी जनता भाजपा के कमल को समर्थन देगी।
संवाददाता – बीना बाघ