रायपुर(Raipur) स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
समारोह के दौरान राष्ट्रपति के कर-कमलों से 10 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, इस दीक्षांत समारोह में कुल 514 छात्रों को विभिन्न डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिससे उनके शैक्षणिक सफर का यह महत्वपूर्ण अध्याय पूर्ण होगा।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में एम्स रायपुर की उपलब्धियों की सराहना की और छात्रों को आगे भी मानव सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और एम्स रायपुर के प्रयासों की सराहना की।
संवाददाता – बीना बाघ