राजभवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगामी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों को लेकर राज्यपाल रमेन डेका ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौंपे गए सभी दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुर्मु 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी और इस दौरान राजभवन में ठहरेंगी। राज्यपाल डेका को बैठक के दौरान राजभवन द्वारा की जा रही सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
संवाददाता – बीना बाघ