बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी के समर्थन में की अपील, विकास कार्यों पर जोर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व सांसद सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच विश्वास का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता को विश्वास है कि सोनी बृजमोहन द्वारा कराए गए कार्यों की रक्षा करेंगे और क्षेत्र के विकास को और भी तेज गति से आगे बढ़ाएंगे।

अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में भाजपा की सरकार होने के कारण रायपुर दक्षिण के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। छत्तीसगढ़ सरकार से भी विकास कार्यों के लिए फंड मिलेंगे, और चूंकि बृजमोहन अब सांसद हैं, तो केंद्र से भी आर्थिक मदद प्राप्त होगी। इस तरह, रायपुर दक्षिण और शहर का विकास दोगुनी तेजी से होगा।

उन्होंने जनता से अपील की कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें और चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को अब एक नहीं, बल्कि दो विधायक मिलेंगे—बृजमोहन अग्रवाल, जिन्हें 35 वर्षों तक जनता ने समर्थन दिया है, और सुनील सोनी, जो क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे।

अग्रवाल ने सुनील सोनी के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि रायपुर शहर में सिटी बस का संचालन, नगर निगम का भव्य व्हाइट हाउस कार्यालय, बुढ़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे बड़ी बैठी हुई मूर्ति की स्थापना, 33 पानी टंकियों का निर्माण, सामुदायिक भवनों का निर्माण, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति, और अमृतकाल रेलवे स्टेशन योजना के लिए 480 करोड़ रुपये की स्वीकृति जैसे कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर के नए स्वरूप की नींव सुनील सोनी ने रखी है। उन्होंने छात्र राजनीति से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी और वे पार्षद, रायपुर नगर निगम के महापौर, सभापति, आरडीए के अध्यक्ष और सांसद रह चुके हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने एक नया और अपरिचित प्रत्याशी खड़ा किया है, जिसे रायपुर दक्षिण की आधी प्रतिशत जनता भी नहीं जानती। भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रायपुर दक्षिण उपचुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और रायपुर के विकास में बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी और राजेश मूणत की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक से पहले के रायपुर और छत्तीसगढ़ बनने के बाद के रायपुर की स्थिति में जो अंतर आया है, वह डॉ. रमन सिंह के 15 साल के शासन के दौरान किए गए विकास कार्यों का नतीजा है।

भाजपा शासन के दौरान ही सभी बुनियादी ढांचे और हितग्राही योजनाओं की नींव पड़ी। पिछले 10 महीनों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने जनता के हित में काम किया है, जिसका फायदा रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *