मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रेस फोटोग्राफर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार सोनी का शव कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक पुरानी जीप में गमछे से लिपटा हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटों के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पूरी स्थिति का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।
संवाददाता – बीना बाघ