एग्री कार्नीवाल-2024: राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ

रायपुर(Raipur) 22 अक्टूबर 2024: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 “राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी” का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू हुआ, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन की शुरुआत युथ कॉन्क्लेव से हुई।

मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया जाएगा, जबकि इसकी अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। मेले के दौरान प्रतिदिन किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही विभिन्न फसलों और कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण कराया जाएगा।

पहले दिन, 22 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बीज, कृषि रसायन, उर्वरक आदि क्षेत्रों में कार्यरत 20 से अधिक निजी कंपनियों ने छात्रों का चयन किया और रोजगार प्राप्ति की दिशा में उन्हें मार्गदर्शन दिया।

इसी दिन “इंडस्ट्री-अकादमिक मीट” और “इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर” का भी आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को विदेश में शिक्षा के अवसरों पर परामर्श दिया।”यूथ कॉन्क्लेव” के अंतर्गत आयोजित “स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप” कार्यक्रम में कृषि छात्रों, स्टार्टअप्स, नवोदित और आकांक्षी उद्यमियों, छत्तीसगढ़ के इन्क्यूबेटर्स, और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रगति के लिए संभावित क्षेत्रों को पहचानना और प्रोत्साहित करना था, ताकि युवा उद्यमी और स्टार्टअप्स इसमें सार्थक योगदान दे सकें।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्टार्टअप विशेषज्ञों द्वारा नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप स्थापित करने हेतु मिलने वाली अनुदान के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *