रायपुर(Raipur) महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हाल ही में सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत करवां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 47 छात्राओं को साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ शिक्षा और अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए उनके सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने छात्रों को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहकर अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, जिससे वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।विद्यालय में संचालित इको क्लब के जैविक उद्यान का भ्रमण कर उन्होंने छात्रों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
जैविक उद्यान में छात्रों द्वारा किए जा रहे पौधारोपण और हरित वातावरण की दिशा में उनके प्रयासों को देखते हुए, मंत्री ने भी लौंग का पौधा रोपित किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, विद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की, जिससे न केवल छात्राओं को प्रोत्साहन मिला बल्कि उनके शैक्षिक सफर को सुगम बनाने में भी सहायता प्राप्त हुई।