रायपुर(Raipur) भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की प्रभारी विजया राहटकर ने मंगलवार को महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक और प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय और चम्पादेवी पावले मौजूद रहे और उन्होंने सुश्री राहटकर को बधाई दी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विजया राहटकर छत्तीसगढ़ के सदस्यता अभियान की प्रभारी हैं, और इस भूमिका के तहत उनका राज्य में कई बार प्रवास भी हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है, और हम छत्तीसगढ़ की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं।