रायपुर। नगर निगम जोन – 2 अध्यक्ष बंटी होरा पंडरी के सिटी सेंटर माल के द्वारा नाले पर कब्जे हटाने और राजस्व अधिकारी के खिलाफ दुर्र व्यवहार के खिलाफ फाफाडीह स्थित जोन 2 कार्यालय में सोमवार भूख हड़ताल पर बैठे थे। इस जोन अध्यक्ष के भूख हड़ताल को समाप्त करवाने मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर जोन कार्यालय पहुंचकर, अधिकारियों की बैठक की। जिसके बाद शाम को बंटी होरा के निर्देश पर नगर निवेश अधिकारियों की टीम शाम को सिची सेंटर के पास नाले के ऊपर अवैध निर्माण को तोड़ा।
इस पर होरा ने कहा कि निगम अधिकारी केवल गरीबों पर सख्ती से कार्रवाई करते हैं दो दिन तक भूख हड़ताल में बैठने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के साथ जोन कार्यालय पहुंचकर भूख हड़ताल खत्म करवाया । मैने पहले भी कई बार पंडरी सिटी सेंटर माल के समीप बने नाले के पाटे पर कब्ज़ा कर गार्डन पर कार्रवाई करने को लेकर जोन कमिश्नर अधिकारी से मांग की किया था, लेकिन सभी ने नजर अंदाज कर रहे थे, जिसके कारण मुझे भूख हड़ताल करना पड़ा था ।