वार्ड पार्षद बंटी होरा ने 235 महिलाओं को लगवाई मुफ्त मेहंदी शहीद हेमू कालाणी वार्ड में पार्षद और जोन अध्यक्ष बंटी होरा के द्वारा करवाचौथ के अवसर पर एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक वार्ड की 235 माताओं और बहनों को निःशुल्क मेहंदी लगाई गई। बंटी होरा ने बताया कि वे हर साल इस तरह के पर्वों पर वार्ड के नागरिकों की सुविधा के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं।
महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अनोखा और शानदार प्रयास है, जो उनके त्योहार की खुशियों को बढ़ाने और सामूहिक रूप से एक खुशनुमा माहौल बनाने में मदद करता है। इस सफल आयोजन के लिए पार्षद को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
संवाददाता – बीना बाघ