तिल्दा नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को मिली मंजूरी

रायपुर(Raipur) तिल्दा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयासों से मंजूरी मिली है। इन कार्यों के माध्यम से लोगों को आर्थिक मजबूती देने के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं और विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि “हमने बनाया और हम ही संवारेंगे” के सिद्धांत पर चलते हुए इन विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है, जिसका उद्देश्य आम जनता के सहयोग से पूरे क्षेत्र और राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में तिल्दा नगर पालिका के लिए अधोसंरचना के तहत कुल 44 विकास कार्यों हेतु 3 करोड़ 1 लाख रुपये की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई है। इनमें प्रमुख रूप से सी.सी. रोड और आर.सी.सी. नाली के निर्माण और मरम्मत के कार्य शामिल हैं।

प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:-

वार्ड क्रमांक 01 में सिमगा मेन रोड से रंगमंच तक सी.सी. रोड निर्माण हेतु 6.75 लाख रुपये, विनोद यदु से धानु यादव के घर तक 3.03 लाख रुपये।

वार्ड क्रमांक 04 में नरेश क्लाथ से चंदु रिक्शा वाले के घर तक सी.सी. रोड नवीनीकरण के लिए 7.71 लाख रुपये, तथा युगाश चौक से अम्बेडकर चौक तक बी.टी. रोड के लिए 55.04 लाख रुपये।

वार्ड क्रमांक 05 में मानसी ऑटो सेंटर से सोनी स्वीट्स तक आर.सी.सी. नाली निर्माण हेतु 2.76 लाख रुपये और राम पंजवानी के घर से इन्द्र हार्डवेयर तक 3.79 लाख रुपये।

वार्ड क्रमांक 13 में सी.एम.ओ. क्वाटर में पेवर ब्लाक निर्माण के लिए 4.10 लाख रुपये।

अग्रसेन चौक और गुरुघासीदास चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए क्रमशः 4.89 लाख रुपये और 13.06 लाख रुपये की स्वीकृति।

सामुदायिक भवन के प्रथम तल निर्माण के लिए वार्ड क्रमांक 18 में 30.03 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अलावा, वार्ड क्रमांक 20 में इंदिरा चौक से डॉ. यादव के घर तक और अन्य जगहों पर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 4.23 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 21 में शिव मंदिर से शुक्ला घर तक 5.10 लाख रुपये, तथा वार्ड क्रमांक 22 में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मांगलिक भवन में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 28.10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य आम जनता के सहयोग से न केवल इस क्षेत्र को बल्कि पूरे राज्य को विकास की ओर निरंतर अग्रसर करना है।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *