मुख्यमंत्री से ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने की शिष्टाचार मुलाकात, खेल प्रतिभाओं के लिए बनीं प्रेरणा

रायपुर(Raipur) 19 अक्टूबर 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने आज शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनु भाकर का छत्तीसगढ़ आगमन पर हार्दिक स्वागत किया और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी इस सफलता से पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है, और यह युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

मनु भाकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने के लिए आई हैं। इस आयोजन में 29 राज्यों, 8 केंद्रशासित प्रदेशों, 6 वानिकी संस्थानों और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से जुड़े करीब 3000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। समापन समारोह में मनु भाकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगी और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक संदेश देंगी।

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्स्ड डबल्स प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनकर देश का गौरव बढ़ा चुकी हैं। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन से न केवल निशानेबाजी में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी है,

बल्कि इस खेल के प्रति भारतीय युवाओं की रुचि भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि खेलों के प्रति जागरूकता और बढ़ते आकर्षण से ही देश और राज्य का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने मनु भाकर की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *