27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह

महिला वेटरन 200 मीटर चारुलता गजपाल ने स्वर्ण पदक जीता और छत्तीसगढ़ के लिए मिक्स्ड डबल्स ओपन लॉन टेनिस में भी स्वर्ण पदक हासिल हुआ।

महिला वेटरन 200 मीटर: चारुलता गजपाल ने महिला वेटरन 200 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जीत उनकी मेहनत और कड़ी तैयारी का परिणाम है। उन्होंने अपनी श्रेणी में अन्य सभी धावकों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंचकर यह स्वर्ण पदक जीता।

मिक्स्ड डबल्स ओपन लॉन टेनिस: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मिक्स्ड डबल्स ओपन लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस श्रेणी में भी छत्तीसगढ़ ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जिससे यह साफ हुआ कि राज्य के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में आगे बढ़ रहे हैं और अपने कौशल का लोहा मनवा रहे हैं।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में

मुख्य अतिथि: डॉ. रमन सिंह माननीय विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अध्यक्षता

केदार कश्यपमाननीय मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, संसदीय कार्य जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता

विशिष्ट अतिथि: रामविचार नेताममाननीय मंत्री आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग

सुबोध उनियालमाननीय कैबिनेट मंत्री वन, भाषा, चुनाव और तकनीकी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार

विशिष्ट अतिथि:

बृजमोहन अग्रवाल (माननीय सांसद, रायपुर लोकसभा) राजेश मूणत (माननीय विधायक, रायपुर पश्चिम) पुरुषोत्तम मिश्रा (माननीय विधायक, रायपुर उत्तर) मोतीलाल साहू (माननीय विधायक, रायपुर ग्रामीण) जितेंद्र कुमार (आई.एफ.एस.) (वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार) अमिताभ जैन(आई.ए.एस.)(मुख्यसचिव,छत्तीसगढ़शासन) अशोक जुनेजा (आई.पी.एस.) (पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन)मृणाल भाकर (भारतीय निशानेबाज, और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता)

प्रेरक

श्रीमती ऋचा शर्मा (आई.ए.एस.) (अपर प्रमुख सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन)

डी. व्ही.श्रीनिवास राव (आई.एफ.एस.) (प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन)

समापन समारोह कार्यक्रम विवरण:

04:00 से 04:05: माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की आगमन

04:05 से 04:10: माननीय मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत

04:10 से 04:15: माननीय मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण

04:15 से 04:18: प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख अशोक जुनेजा का उद्बोधन

04:18 से 04:23: ओलंपिक पदक विजेता श्रीमती मृणाल भाकर का संबोधन

04:23 से 04:28: मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन एवं पुरस्कार वितरण, धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *